जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 311 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हाउसिंग बोर्ड की ओर से एक कमेटी बनाई गई (Recruitment on 311 posts in housing board) है. कमेटी इस भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया को अंजाम देगी. करीब 30 साल बाद राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में वर्तमान में करीब 750 स्थायी, जबकि 475 अस्थायी (125 रिटायर, 250 कॉन्ट्रैक्ट-संविदा पर अलग-अलग पदों पर) कर्मचारी काम कर रहे हैं. बोर्ड ने साल 1992 के बाद से किसी भी पद पर भर्ती नहीं निकाली है. जिसके बाद विभाग 30 सालों के बाद एक बार फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके तहत 48 प्रोजेक्ट इंजीनियर (सीनियर), 100 जेईएन, 50 जूनियर अकाउंटेंट, 50 जूनियर असिस्टेंट, 1 प्रोग्रामर, 6 असिस्टेंट प्रोग्रामर, 18 सूचना सहायक और 38 टाउन प्लानिंग शाखा (ड्राफ्टमैन, एटीपी) की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.