राजस्थान

rajasthan

vacancies in JMRC: बेरोजगारों के लिए खुले जयपुर मेट्रो के द्वार, कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट और मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

By

Published : Jun 8, 2022, 4:14 PM IST

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट और मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जेएमआरसी के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जारी कर दिए गए (vacant posts recruitment in Jaipur metro) हैं.

vacancies in JMRC
बेरोजगारों के लिए खुले जयपुर मेट्रो के द्वार

जयपुर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के (JMRC recruitment examination) दरवाजे खुले हैं. जयपुर मेट्रो में कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट और मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जेएमआरसी के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर (JMRC post recruitment examination) जारी कर दिए गए हैं.

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से रिक्त पदों के लिए पूर्व में मांगे गए आवेदनों के क्रम में सीधी भर्ती परीक्षा (Computer Based Test) 11 जून को होगी. कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के 10 पदों के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जयपुर (JMRC recruitment examination on 11 june) में परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं मेंटेनर (इलेक्ट्रिशियन) के 10 पदों के लिए जयपुर, अजमेर, सीकर उदयपुर और जोधपुर में शाम 4 बजे से 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पढ़ें. Exclusive: जयपुर वासियों को मेट्रो फेज-2 का इंतजार, फेज 1-C पार्ट की भी डीपीआर तैयार

इस परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जयपुर मेट्रो के रिक्रूटमेंट पोर्टल www.jmrcrecruitment.in पर जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी अपनी रेजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जोकि सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक सेवा में रहेगा. ये व्यवस्था 8 जून से 11 जून तक जारी रहेगी. अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम और careers@jaipurmetrorail.in पर मेल भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details