राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: DIG के नाम पर थानाधिकारियों से वसूली, आरोपी को ACB ने कोर्ट में किया पेश - etv bharat hindi news

जयपुर में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 5 लाख रुपये की रिश्वत की भी बरामद की है. इस मामले में एसीबी की गिरफ्त में आए आरोपी प्रमोद शर्मा को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

एसीबी कार्रवाई, ACB action, जयपुर न्यूज, jaipur news
DIG के नाम पर थाना अधिकारियों से वसूली

By

Published : Jun 25, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर.भरतपुर रेंज आईजी पद पर तैनात डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम से रेंज के पुलिस अधिकारियों से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसीबी की गिरफ्त में आए आरोपी प्रमोद शर्मा को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. गुरुवार को एसीबी अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी प्रमोद को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए.

DIG के नाम पर थाना अधिकारियों से वसूली

अब आरोपी की कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद एसीबी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रमोद आईजी का संरक्षण दिलवाने और एसीआर सही करवाने की एवज में रेंज के पुलिस अधिकारियों से वसूली कर रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपी के मालवीय नगर स्थित घर पर सर्च किया. जहां पर आरोपी का आलीशान बंगला देखकर एसीबी अधिकारी भी दंग रह गए. एसीबी ने आरोपी के घर से खाली चेक, स्टांप, नाकों पर लेनदेन की पर्चियां समेत अन्य हिसाब की पर्चियां बरामद की है. एसीबी अधिकारी घूसखोरी के नेटवर्क में शामिल पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रहे हैं.

पढे़ंःभरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख

बता दें कि जयपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को भरतपुर डीआईजी के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि भी बरामद की गई थी. जानकारी के मुताबिक उद्योग नगर सीआई चंद्रप्रकाश से डीआईजी के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे गए थे. सीआई ने एसीबी को सूचना दी थी. जिसके बाद प्रमोद शर्मा को जयपुर में रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया. एसीबी को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि भरतपुर डीआईजी के नाम से सहूलियत दिलाने और एसीआर सही करवाने के नाम पर थानाधिकारियो से वसूली की जा रही है. इन सभी शिकायतों पर एसीबी की काफी समय से नजर थी.

पढ़ेंःACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

इसी तरह भरतपुर रेंज के उद्योग नगर थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश चौधरी से भी रिश्वत मांगी गई. जिसके बाद थाना अधिकारी ने एसीबी में शिकायत की. पूरे मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपी प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

ACB ने बरामद किए थे 5 लाख

जयपुर एसीबी टीम ने बुधवार को भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की है. सीआई चंद्र प्रकाश ने एसीबी को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद आरोपी प्रमोद शर्मा को जयपुर में रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details