जयपुर. राजधानी जयपुर शहर डिस्कॉम सर्किल में घरेलू कनेक्शन के लिए लगाए गए विशेष कैंप में इस बार रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शन किए गए हैं. 3 दिन के कैंप में 1428 कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 67 कनेक्शन पूर्व के थे. डिस्कॉम इंजीनियर्स ने भी 7 से 9 सितंबर के बीच लगाए गए इस कैंप के दौरान 1414 उपभोक्ताओं को मौके पर जाकर डिमांड नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनमें से 936 उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम के कार्यालय में राशि भी जमा करा दी है.
जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार इस बार जयपुर डिस्कॉम ने सिटी सर्किल के सहायक अभियंता कार्यालय पर यह शिविर लगाए गए थे. उसके साथ ही यहां पर एक हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी ताकि नए कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसी भी प्रकार के दलालों के पचड़े में ना पड़े. डिस्कॉम कार्यालय में आवेदन करने पर संबंधित प्रपत्र लगाए जाने की जानकारी उन्हें यहां से मिल जाए और उनके कनेक्शन जारी कर दिए जाए.