राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: निकाय चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान, 50 निकायों के मतदाताओं ने किया 79.90 फीसदी मतदान - Jaipur News

प्रदेश के निकाय चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ. 50 निकायों के मतदाताओं ने 79.90 फीसदी मतदान किया. कोरोना महामारी से पहले नवंबर 2019 में हुए निकाय चुनाव में 71.57 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. इस बार कोविड के बावजूद भी मतदाताओं का जोश नहीं थमा.

Rajasthan Municipal Election 2020,  Civic election 2020
निकाय चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान

By

Published : Dec 11, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को हुए निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रिकॉर्ड मतदान किया. 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए 79.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सर्दी के बावजूद शहरों में मतदाताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था. सुबह 8 बजे से ही शहरों के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जाने लगी थी. मतदाताओं ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि 14 लाख 35 हजार 497 मतदाताओं में से 11 लाख 46 हजार 911 मतदाताओं ने मतदान किया.

आयुक्त ने बताया कि अलवर जिले की नगर पालिका राजगढ़ में 82.56, खेड़ली में 86.99, तिजारा में 86.75, खैरथल में 83.82, बहरोड़ में 89.38 और किशनगढ़ बास में 88.70 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. बारां जिले की बारां नगर परिषद में 75.72, अंता नगर पालिका में 78.47, धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद में 74.69, बाड़ी नगर पालिका में 80.39, राजाखेड़ा नगर पालिका में 78.74 फीसदी मतदान हुआ.

पढ़ें-भरतपुर: नगर पालिका चुनाव संपन्न, 159 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

इसी तरह दौसा नगर परिषद में 81.12, बांदीकुई में 81.20, लालसोट नगर पालिका में 87.23, श्रीगंगानगर जिले की नगर पालिका रायसिंहनगर में 79.08, गजसिंहपुर में 84.93, केसरीसिंहपुर 88.05, श्रीकरणपुर में 86.15, अनूपगढ़ में 79.68, सादुलशहर में 87.30 और पदमपुर में 84.03 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

मेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की नगर पालिका चौमू में 86.39, सांभर में 78.01, चाकसू में 88.07, कोटपुतली में 82.97, फुलेरा में 79.63, शाहपुरा में 87.12, विराटनगर में 85.68, जोबनेर में 86.55, बगरू में 87.21 और किशनगढ़ रेनवाल में 82.10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

उन्होंने बताया कि जोधपुर की नगर पालिका पीपाड़ सिटी में 87.30, बिलाड़ा में 76.96, कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमंडी में 77.49, इटावा में 82.35, सवाईमाधोपुर जिले की नगर परिषद सवाई माधोपुर में 64.39, गंगापुर सिटी में 71.89, करौली जिले की नगर परिषद हिंडौन में 77.47, करौली में 75.81और टोडाभीम नगर पालिका में 84.95 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

इसी तरह सिरोही जिले की आबूरोड नगर पालिका में 72.39, भरतपुर जिले की नगर पालिका बयाना में 83.32, भुसावर में 83.35, डीग में 81.58, कामां में 83.87, कुम्हेर में 87.83, नगर में सर्वाधिक 92.30, नदबई में 86.08 और वैर में 87.91 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें

मेहरा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 10 बजे तक 21.88 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे मतदान का फीसदी 54 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक 69.69 फीसदी मतदान हुआ और शाम 5 बजे 79.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 79.90 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर को मतदान

मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अभ्यर्थता वापस लेने के समय के पश्चात होगा.

चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details