राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2762 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,37,669

राजस्थान में शुक्रवार को रिकॉर्ड 2762 केस सामने आए. जिसके बाद कुल केसों की संख्या बढ़कर 2,37,669 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2130 हो गई.

corona case in rajasthan,  covid-19
राजस्थान में कोरोना केस

By

Published : Nov 20, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का संक्रमण चरम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. प्रदेश में रिकॉर्ड 2762 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले कभी इतने केस एक दिन में सामने नहीं आए थे.

राजस्थान कोरोना अपडेट-1

पढ़ें:गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में लगाई धारा 144

प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,37,669 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2130 हो गई. एक बार फिर जयपुर और जोधपुर में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए.

राजस्थान कोरोना अपडेट-2

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 211, अलवर से 199, बांसवाड़ा से 5, बारां से 43, बाड़मेर से 37, भरतपुर से 45, भीलवाड़ा से 110, बीकानेर से 109, बूंदी से 36, चित्तौड़गढ़ से 25, चूरू से 39, दौसा से 41, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 42, गंगानगर से 37, जयपुर से 514, जैसलमेर से 38, जालोर से 28, झालावाड़ से 23, झुंझुनू से 49, जोधपुर से 419, करौली से 33, कोटा से 175, नागौर से 48, पाली से 92, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 24, सवाई माधोपुर से 25, सीकर से 85, सिरोही से 35, टोंक से 45 और उदयपुर से 145 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए.

एक्टिव केसों की बात करें तो कुल संख्या बढ़कर 20923 पहुंच गई है. वहीं अब तक राजस्थान में 4119378 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 237669 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव, 3880547 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1162 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details