जयपुर. प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर आउट के खिलाफ सरकार सख्त दिखाई दे रही है. 13 से 16 मई तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा का पेपर आउट किया गया था. जिसमें झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल का नाम सामने आया था. जिसके बाद स्कूल पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रशासन ने स्कूल की मान्यता को रद्द कर (Recognition of Diwakar Public School canceled) दिया. वहीं निजी शिक्षण संस्था के संचालक मुकेश शर्मा एवं अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर चुकी है. इस मामले में कई और भी लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है.
बता दें प्रदेश में सरकार भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली व नकल गिरोह के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर आउट को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो सरकार के इस बड़े एक्शन के बाद संदेह के आधार पर कुछ और भी स्कूलों को चिह्नित किया गया है. जिन पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है और आगामी परीक्षाओं में पुलिस विभाग व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसी स्कूलों को चिह्नित कर नजर रखेगा.