जयपुर.जयपुर नॉर्थ जिले के सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष (Reception room) बनाने को लेकर कवायद जारी है. कई पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनकर तैयार है. पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनने से परिवादी को काफी सहूलियत मिलेगी. थाने में फरियाद लेकर आने वाले लोग स्वागत कक्ष में बैठकर अपनी पीड़ा पुलिसकर्मियों को बता सकेंगे.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि नॉर्थ जिले में आमेर, ब्रह्म्पुरी, शास्त्री नगर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष तैयार कराया गया है. रामगंज थाने में स्वागत कक्ष का शिलान्यास किया गया है. परकोटे के भीतर कई पुलिस थानों में शहर के हैरिटेज स्वरूप को ध्यान में रखते हुए स्वागत कक्ष तैयार किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के मुताबिक अब पुलिस थानों में अत्याधुनिक स्वागत कक्ष बनेगा, जिसमें परिवादी अपनी बात सहज रूप से पुलिसकर्मियों के सामने रख सकेंगे. स्वागत कक्ष पर तैनात पुलिसकर्मियों को आमजन से व्यवहार कुशल रखकर बातचीत करने के लिए और प्रशिक्षित किया जाएगा.
थानों में बनाए जा रहे है स्वागत कक्ष डीसीपी नॉर्थ ने आमेर थाने का किया निरीक्षण
मंगलवार शाम को डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने आमेर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीसीपी ने थाने में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी ली और पेंडिंग मामलों को भी निपटाने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही परिवादियों के लिए सुनवाई समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें-जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला
अस्पताल में पार्टनरबनाने के नाम पर 10 लाख की ठगी
राजधानी जयपुर में अस्पताल में पार्टनर बनाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. चांदपोल बाजार निवासी डॉ. कीर्ति अग्रवाल ने प्रताप नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक 10 लाख रुपए लेने के बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया. पूरा मामला प्रताप नगर के शिवम अस्पताल का है. पीड़ित के अनुसार महिला चिकित्सक ने निजी अस्पताल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर रुपए हड़प लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.