राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच सोमवार को पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी पद देती भी है और पद ले भी लेती है, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मैंने अपने मान सम्मान की बात को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है.

Pilot meets Rahul,  Sachin Pilot latest news
सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे

By

Published : Aug 10, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 11:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पिछले 1 महीने से चल रही सियासी महासंग्राम के बाद सोमवार को पहली बार सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे कुछ साथी विधायक दिल्ली में आए हुए थे. हम लोगों के सरकार और संगठन के कई सारे मुद्दे थे, जिनपर हमें केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी थी.

सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे

पायलट ने कहा कि चाहे देशद्रोह का मुकदमा हो या सरकार के काम करने का तरीका, उस पर जो आपत्तियां थी उनके बारे में आज कांग्रेस आलाकमान को बताया है. हमें लगता था कि यह बात पार्टी के बीच में रखना जरूरी था. इस पूरे प्रकरण में कई बातें कही गई और बहुत कुछ मुझे भी व्यक्तिगत रूप से बहुत कुछ सुनना पड़ा, जिन्हें सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ. लेकिन राजनीति में संयम बनाया रखना होता है, दुर्भावना की कोई जगह नहीं होती है.

प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट और बागी विधायक

पढ़ें-पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला

सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में हम सभी ने मिलकर 5 साल में सरकार बनाई और सरकार के हम भागीदार थे. लेकिन जिन बातों पर मुझे आपत्तियां थी वह बातें मैंने कांग्रेस आलाकमान के सामने रखी. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी बातें मानी और हमें आश्वासन देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो समयबद्ध तरीके से हल होंगे.

पायलट ने कहा कि हमारे सैद्धांतिक मुद्दे थे, गवर्नेंस के मुद्दे थे और वह मुद्दे थे जिन्हें लेकर हम सरकार में आए थे. सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी पद देती भी है और पद ले भी लेती है, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मैंने अपने मान सम्मान की बात को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है. जो पिछले 18 साल से मैंने पार्टी के लिए किया वह पार्टी भी जानती है.

पढ़ें-बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल

डेढ़ साल पहले जब हम चुनाव जीत कर आए थे उस समय कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्णय लेकर अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और मुझे उप मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन जो डेढ़ साल का अनुभव रहा मैंने यह जरूरी समझा कि वह कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखा जाए, जो हमने आज भी आलाकमान के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसी भाषा और आचरण का उपयोग नहीं किया जो हमारे योग्य नहीं है. हम लोगों ने एक दूसरे का हमेशा सम्मान किया. हमें अच्छी तरह से ध्यान है कि हम कांग्रेस के सिंबल पर ही चुनाव जीत कर आए हैं.

Last Updated : Aug 10, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details