जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी देखने को मिली थी, जिसमें ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू बेड और वेंटिलेटर शामिल थे. मौजूदा समय में तेजी से प्रदेश संक्रमण की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में चिकित्सा विभाग के पास क्या कुछ संसाधन मौजूद हैं और संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए कितना तैयार है राजस्थान, आइए जानते हैं:
कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या में तो बढ़ोतरी हो रही थी, इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे थे. सबसे अधिक ऑक्सीजन की किल्लत का सामना प्रदेश को करना पड़ा था. इसके अलावा सामान्य बेड से लेकर ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड (ICU beds in Rajasthan) से लेकर वेंटिलेटर तक की कमी के कारण सही समय पर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया. हालांकि अब चिकित्सा विभाग दावा कर रहा है कि विभाग के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और बीते 1 साल में काफी कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप किया गया है.
पढ़ें:Corona In Jaipur Jail: जेल में कैदियों को कोरोना संक्रमण, जेल विभाग ने इस तरह तोड़ी संक्रमण की चेन
- चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य बेड उपलब्ध
- 28 हजार ऑक्सीजन बेड
- 6 हजार आईसीयू बेड
- 1500 नीकू, पीकू बेड उपलब्ध
- 40000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विभिन्न अस्पतालों में मौजूद
- जबकि 3000 से अधिक वेंटिलेटर उपलब्ध