राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2021: आस लगाए बैठे रियल एस्टेट कारोबारी, अफॉर्डेबल हाउसिंग में स्टांप ड्यूटी कम करने की उम्मीद - real estate

कोरोना काल के बाद राज्य सरकार का ये पहला बजट है. ऐसे में जो इकोनॉमी कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है, उसे उठाने के लिए ये बजट इंफ्रास्ट्रक्चर ओरिएंटेड बजट होना चाहिए. राजधानी के प्रमुख बिल्डर्स की माने तो सरकार को ज्यादा से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना चाहिए. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, तभी लोग हाउसिंग सेगमेंट में खर्च करेंगे. साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग में स्टांप ड्यूटी कम करने को लेकर भी राज्य सरकार पर उम्मीदें टिकी हुई हैं.

अफॉर्डेबल हाउसिंग  stamp duty  budget  स्टांप ड्यूटी  जयपुर न्यूज  राजस्थान बजट 2021  केंद्रीय बजट 2021  गहलोत सरकार का बजट  jaipur latest news  Gehlot government budget  Union Budget 2021  Rajasthan Budget 2021  Budget 2021
स्टांप ड्यूटी कम करने की उम्मीद...

By

Published : Feb 21, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:54 AM IST

जयपुर.कोविड- 19 महामारी का सबसे बड़ा असर रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ा है. इस सेक्टर में डेवलपर्स के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं. हालांकि, बिल्डर्स को 24 जनवरी को आने वाले राज्य के बजट से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को बूस्ट मिलने की उम्मीद है. रियल एस्टेट डेवलपर्स बजट में टैक्स में राहत, अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में स्टांप ड्यूटी कम करने और ब्याज में राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

आस लगाए बैठे रियल एस्टेट कारोबारी

बिल्डर रविन्द्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी का ये सपना रहा है कि हर परिवार के पास अपना आवास हो. सरकार इस क्षेत्र में काम भी कर रही है. एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के काफी आवास बनाए जा रहे हैं, जिससे मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास को अपना आवास उपलब्ध हो सके. लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट के लिए सरकार को इनकम टैक्स में छूट, जीएसटी की और छूट देनी चाहिए, जिससे कि गरीब तबके का आदमी भी अपना घर खरीद कर उसमें निवास कर सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने व्यापार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. आज सरकार की तरफ उम्मीद और असहाय नजरों से देख रहे हैं. सरकार ने कोरोना काल में न तो स्टांप ड्यूटी में कमी की, बल्कि बढ़ा और दी. सरकार आरक्षित दरों में कमी करें और रियल स्टेट को कोई राहत पैकेज देकर उबारने की कोशिश करनी होगी. इस दौरान उन्होंने रेरा कानून को ग्राहकों और बिल्डर्स दोनों के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि समय के साथ-साथ रेरा कानूनों में भी सकारात्मक बदलाव होते रहने चाहिए.

स्टांप ड्यूटी कम करने की उम्मीद...

यह भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: कांग्रेस विधायकों ने कहा- यह जादूगर का बजट है, आर्थिक परेशानियों के बावजूद देंगे राहत

वहीं अफॉर्डेबल हाउसिंग से जुड़े मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी 2009 में 50 रुपए ईडब्ल्यूएस और 100 रुपए एलआईजी आवासों के लिए तय की गई थी. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने स्टांप ड्यूटी बढ़ाते हुए ईडब्ल्यूएस आवासों पर 2.3 प्रतिशत और एलआईजी आवासों पर 3.6 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी कर दी गई. हालांकि, गवर्नमेंट प्रोजेक्ट में आज भी पुरानी स्टांप ड्यूटी ही लग रही है. ऐसे में प्राइवेट डेवलपर्स अफॉर्डेबल हाउसिंग का ग्राहक अपने आप को ठगा सा महसूस करता है. यदि राज्य सरकार स्टांप ड्यूटी में राहत देगी तो इससे एक बूम आएगा, प्रोजेक्ट की गति बढ़ेगी और ग्राहक को भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: Budget के पिटारे से राहत की उम्मीद, आधी आबादी ने कहा- अभी बहुत महंगाई है

अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट की स्थिति खराब होने का एक कारण यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को भी बताया जाता है. बिल्डर जाकिर भाटी की माने तो प्राइवेट सेक्टर में सीएम जन आवास योजना के तहत बनने वाले प्रोजेक्ट्स में सेक्टर रोड, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है. इसे लेकर प्लानिंग जरूर होती है. लेकिन अब राज्य सरकार को इन्हें लागू करने के लिए एक स्पेशल बजट जाना चाहिए. साथ ही पानी की सुविधा, बिजली की लाइन और लाइटिंग के लिए न्यूनतम दर निर्धारित की जानी चाहिए. फिलहाल, प्राइवेट बिल्डर अपने स्तर पर ये सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार से भी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:बजट 2021: आधी आबादी मांगे अधिकार, कहा- कोरोना के बाद स्टार्टअप पर हो फोकस, सरकार नियमों में करे सरलीकरण

बहरहाल, बिल्डर्स के सामने दोहरी चुनौती है, एक तरफ तो कंस्ट्रक्शन के लिए पैसा चाहिए. दूसरी तरफ जिन लोगों ने लोन जमा नहीं कराया है, उनका भी भुगतान करना पड़ रहा है. कंस्ट्रक्शन फेज पूरी तरह टूट गया है. लेबर पलायन कर गई थी, वो वापस नहीं आई और जो आई है, वो काफी महंगी कॉस्ट पर है. ऐसे में राज्य सरकार से ही उम्मीद है कि वो तारणहार बनकर रियल एस्टेट और अफोर्डेबल हाउसिंग को दोबारा खड़ा करेगी.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details