राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का क्या है 'पाप का डर'...?

गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना वायरस को लेकर पिछले कुछ दिनों में अपने बयानों के बीच धर्म की बात करते हुए पाप का डर दिखा रहे हैं. उनके बयानों में 'पाप' का डर सियासी गलियारों से लेकर हर कई चर्चा का विषय बन गया है. आप भी जानिये परिवहन मंत्री खाचरियावास का क्या है पाप का डर...पढिये ये रिपोर्ट

Transport Minister, परिवाहन मंत्री
जानिए, क्या है परिवाहन मंत्री के 'पाप का डर'

By

Published : Apr 23, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.राज्य की अशोक गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियावास आजकल अपने एक शब्द की वजह से खासे चर्चा में हैं. ये शब्द है 'पाप'. पढ़कर आश्चर्य भले ही लगे, लेकिन खाचरियावास का ये पाप का 'डर' सियासी गलियारों से लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है. अपने बेबाक अंदाज और बयान के लिए पहचाने जाने वाले खाचरियावास जहां सियासी राह में विरोधियों को पाप का डर दिखा रहे हैं तो वहीं, आमजन को भी पाप से बचने की सलाह दे रहे हैं.

जानिए, क्या है परिवाहन मंत्री के 'पाप का डर'

कब्रिस्तान में नहीं श्मशान में विरोध:

किसी का नाम लिए बगैर खाचरियावास ने भाजपा विधायकों पर निशाना साधा. कहा कि, खुद के विधानसभा क्षेत्र में होटल और अस्पतालों में लोगों को क्वारंटाइन करने का विरोध कर रहे हैं. जबकि कोरोना से मौत के बाद तीन लेयर में बॉडी भेजी जा रही है. इसके बाद भी कब्रिस्तान में विरोध नहीं हुआ, लेकिन श्मशान में विरोध हुआ. कई लोग कह रहे हैं कि यहां के अस्पतालों में लेकर मत आओ, यदि मरीज अस्पताल में नहीं आएगा तो क्या उसे जंगल में लेकर जाएंगे.

  • विरोध करने वालों को होगा कोरोना:

अपने अगले बयान में खाचरियावास आगे कहते हैं कि, जो क्वारंटाइन सेंटर को लेकर जितना विरोध करेग उसे पक्का कोरोना वायरस होगा. कई लोग बड़े ठेकेदार बन रहे हैं. वो ये नहीं सोच रहे हैं कि, जब उनको कोरोना होगा और वो श्मशान में जाएंगे, उनका विरोध होगा, तब क्या होगा. कई लोग कह रहे हैं कि, अस्पताल में यहां पर मत लाओ अस्पताल में नहीं लाएं तो क्या जंगल में लेकर जाएं. तेरे घर में होगा तेरे परिवार में होगा तो क्या करेंगे. ये पाप के रास्ते पर हैं.

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन ने बताया कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितनी तैयार है दिल्ली

  • धर्म और सच्चाई कहती है:

मंत्री जी, अपने अगले बयान में यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि, किसी को भी अपनी जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए. जिस तरह लोग अपनी जिम्मेदारियों के भाग रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं ऐसे में अगर डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, बिजलीकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कर्मचारी भी अपनी सेवा देने से मना कर दें और गैर-जिम्मेदार हो जाए तो काम कैसे चलेगा. खाचरियास कहते हैं कि, नियम-कायदा कानून, धर्म और सच्चाई यह कहती है कि झूठ मत बोलो नहीं तो पाप लगेगा.

ये भी पढ़ें:रैपिड किट की विफलता से रुकी कोरोना जांच की रफ्तार, रामगंज के बाद अजमेर नई चुनौतीः मुख्य सचिव

  • कोरोना वॉरियर्स भाग जाए तो...

इस बयान को जयपुर के रामगंज में को लेकर बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी को झूठा बता रहे हैं. निशाना साधते हुए कहते हैं कि, अगर कोरोना वॉरियर्स भी ऐसे गैर-जिम्मेदार होकर काम करना बंद कर दे तो फिर क्या होगा? दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं ने जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें:'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

  • पाप से कोई बचा ही नहीं सकता:

ईटीवी भारत से बात करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस कहते हैं कि, इस मुश्किल की घड़ी कुछ लोग घर में काम करने वाले, वॉच मैन, बाई को पैसे नहीं दे रहे हैं. जो की गलत है. खाचरियावास कहते हैं कि ऐसे वक्त में भी जो लोग ऐसा कर रहे हैं अपने नौकरों को पैसे नहीं दे रहे हैं लिख कर रख लो मैं कहता हुं उन्हें पाप लगेगा.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details