जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत ने खान आवंटन से जुड़े ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी सहित 8 आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट पुन: जारी कर दी है. अदालत ने पूर्व आईएएस सहित 8 आरोपियों को 3 जनवरी तक तामील कराने को कहा है.
सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी की ओर से पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट लौटाते हुए कहा कि आरोपियों पर गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए कई जगह दबिश दी गई, लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चला है. इस पर अदालत ने सभी आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट पुन: जारी करते हुए 3 जनवरी तक तामील कराने को कहा है.