राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश की क्रियान्विति पर रोक - जयपुर हिंदी न्यूज

प्रदेश में पुलिसकर्मियों का तबादला (Rajasthan police transfer) दूसरी रेंज में करने के विभागीय आदेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने इस मामले में प्रमुख गृह सचिव डीजीपी, एसपी मुख्यालय और अन्य से जवाब मांगा है.

RCSAT, Jaipur News
पुलिस कर्मियों का तबादला पर रोक

By

Published : Aug 14, 2021, 6:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण (Rajasthan Civil Services Appellate Tribunal) ने पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरी रेंज में करने के विभागीय आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अधिकरण ने प्रमुख गृह सचिव डीजीपी, एसपी मुख्यालय और अजमेर एसपी से जवाब मांगा है.

अधिकरण ने यह आदेश रामचरण यादव और अन्य की अपील पर दिए. अपील में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि एसपी मुख्यालय ने पिछले पांच अगस्त को अपीलार्थियों का तबादला अजमेर रेंज से जैसलमेर जिले में कर दिया. वहीं अजमेर एसपी ने तबादला आदेश की पालना में अपीलार्थियों को कार्यमुक्त भी कर दिया.

यह भी पढ़ें.जलदाय विभाग में बड़े स्तर पर तबादलेः 4 एसीई, 13 एसई, 55 एक्सईएन, 132 एईएन के ट्रांसफर

अपील में कहा गया कि अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की वरिष्ठता रेंज और जिला स्तर पर बनाई जाती है. ऐसे में उनका दूसरी रेंज में तबादला नहीं किया जा सकता. जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने तबादला आदेशों की क्रियान्विति पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details