राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCDF दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती, 26 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान सहकारी डेयरी संघ और इससे संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदक 26 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे.

Rajasthan News,  RCDF Milk Unions Recruitment for 503 Posts
राजस्थान सहकार भवन

By

Published : Feb 18, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ और इससे संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए 26 फरवरी तक पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 29 जनवरी को आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. यह जानकारी सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने दी.

पढ़ें-जनसुनवाई में परसादी लाल मीणा ने कहा- विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, तो नगर सभापति ने उठाया आर्थिक तंगी का मुद्दा

मीणा ने बताया कि 503 पदों में महाप्रबंधक के 4, उपप्रबंधक के 27, सहायक प्रबंधक के 96, सहायक लेखा अधिकारी का 1, सहायक डेयरी केमिस्ट के 10, बॉयलर ऑपरेटर (I) के 9, बॉयलर ऑपरेटर (II) के 22, कनिष्ठ अभियंता का 1, प्रयोगशाला सहायक के 46, डेयरी तकनीशियन के 31, इलेक्ट्रिशियन के 23, कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48, ऑपरेटर (II) के 77, पशुधन पर्यवेक्षक के 7, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20, फिटर के 15, वेल्डर के 6, हेल्पर के 27, डेयरी पर्यवेक्षक (III) के 13 और डेयरी पर्यवेक्षक के 20 पद होंगे. इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर के माध्यम से की जाएगी.

प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता ओर प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा. इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी व आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें. मीणा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी. आवेदन 29 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था और 26 फरवरी तक पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details