जयपुर.आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन कहां होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस बार कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद देश के कुछ स्थानों पर ही आईपीएल का आयोजन होने की संभावना है, लेकिन इसी बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखा है.
आईपीएल के आयोजन को लेकर हाल ही में पंजाब की ओर से भी कहा गया था कि पंजाब में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाए. इसी बीच अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा है कि आईपीएल के मैचों का आयोजन जयपुर में भी किया जाए इसे लेकर 3 दिन पहले एक पत्र बीसीसीआई के पदाधिकारियों को लिखा गया है.