राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर आरसीए ने लिखा बीसीसीआई को पत्र

आईपीएल के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि आईपीएल के मैचों का आयोजन जयपुर में भी किया जाए.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Rajasthan Cricket Association, IPL matches organized
जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर आरसीए ने लिखा बीसीसीआई को पत्र

By

Published : Mar 4, 2021, 5:59 PM IST

जयपुर.आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन कहां होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस बार कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद देश के कुछ स्थानों पर ही आईपीएल का आयोजन होने की संभावना है, लेकिन इसी बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखा है.

जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर आरसीए ने लिखा बीसीसीआई को पत्र

आईपीएल के आयोजन को लेकर हाल ही में पंजाब की ओर से भी कहा गया था कि पंजाब में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाए. इसी बीच अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा है कि आईपीएल के मैचों का आयोजन जयपुर में भी किया जाए इसे लेकर 3 दिन पहले एक पत्र बीसीसीआई के पदाधिकारियों को लिखा गया है.

पढ़ें-पीएचक्यू में कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए चिकित्सकों की टीम का सम्मान

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि है वे चाहते हैं कि जयपुर में आईपीएल के मैचों का आयोजन हुआ और इस बारे में उन्होंने बीसीसीआई को पत्र लिखा है ऐसे में वैभव गहलोत ने उम्मीद जताई है कि बीसीसीआई कुछ मैचों का आयोजन जयपुर में भी करेगी क्योंकि अब जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि आईपीएल का आगामी सत्र महाराष्ट्र और गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित करने की तैयारी बीसीसीआई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details