जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अपने नए स्टेडियम को बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है और मामले को लेकर जेडीए को औपचारिक रूप से एक पत्र भी आरसीए की ओर से भेजा गया है.
साथ ही इस मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि जेडीए ने आरसीए से स्टेडियम को लेकर जानकारी मांगी थी और किस तरह का स्टेडियम तैयार करवाना चाहता है उससे जुड़ी जानकारी मांगी गई थी. जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक औपचारिक चिट्ठी जेडीए को लिख दी गई है.