राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जल्द बनेगा आरसीए का स्टेडियम, जमीन के लिए आरसीए ने जेडीए को भेजा पत्र - स्टेडियम

जयपुर में राजस्थान क्रिक्रेट एसोसिएशन ने अपने नए स्टेडियम को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरसीए ने जेडीए को एक पत्र भी भेजा है. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि इस मामले को लेकर मैं खुद यूडीएच मंत्री से मुलाकात करुंगा.

अध्यक्ष वैभव गहलोत, jaipur news
जयपुर में जल्द बनेगा आरसीए का स्टेडियम

By

Published : Mar 17, 2020, 7:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अपने नए स्टेडियम को बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है और मामले को लेकर जेडीए को औपचारिक रूप से एक पत्र भी आरसीए की ओर से भेजा गया है.

जयपुर में जल्द बनेगा आरसीए का स्टेडियम

साथ ही इस मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि जेडीए ने आरसीए से स्टेडियम को लेकर जानकारी मांगी थी और किस तरह का स्टेडियम तैयार करवाना चाहता है उससे जुड़ी जानकारी मांगी गई थी. जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक औपचारिक चिट्ठी जेडीए को लिख दी गई है.

पढ़ें-निगम चुनाव स्थगित कराने हाईकोर्ट पहुंची राज्य सरकार

वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि वे खुद भी यूडीएच मंत्री से मुलाकात करेंगे और स्टेडियम से जुड़ी हुई जानकारी उपलब्ध करवाएंगे, ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का खुद का नया स्टेडियम जल्द से जल्द तैयार हो सके. फंड से जुड़े मामले को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि स्टेडियम से जुड़े फंड को लेकर वे बीसीसीआई से चर्चा करेंगे ताकि जल्द से जल्द नए स्टेडियम के लिए पैसा उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details