राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेट की राजनीतिः सियासी पिच के दो दिग्गज कांग्रेसी नेता आमने सामने

राजस्थान के क्रिकेट में सियासत का खेल लगातार जारी है. अब क्रिकेट की इस राजनीति में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हो गए हैं. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट में वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर से शुरू हो गई है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन न्यूज, Rajasthan cricket latest news

By

Published : Aug 27, 2019, 6:49 PM IST

जयपुर.नागौर जिला क्रिकेट संघ से हाल ही में अध्यक्ष चुने गए कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी को लेकर कांग्रेस के ही दिग्गज नेता, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उनके चुनाव को गलत करार दिया है.

पढे़ंःनिकाय चुनावः लॉटरी से पहले महापौर के लिए लॉबिंग में जुटे भाजपा नेता, दावेदारों की लंबी फेहरिस्त

नागौर जिला क्रिकेट संघ चुनाव को मान्यता नहीं : जोशी

दरअसल, आरसीए एकेडमी पर मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जहां, आरसीए सचिव आर एस नान्दू द्वारा घोषित किए गए आरसीए चुनाव को लेकर आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नान्दू को सचिव पद से बर्खास्त किया जा चुका है. ऐसे में उनके द्वारा कराए जा रहे चुनाव अवैध हैं. साथ ही उन्होंने रामेश्वर डूडी का नाम लिए बिना कहा कि हाल ही में नागौर जिला क्रिकेट संघ में चुनाव हुए हैं तो ऐसे में जो भी कार्यकारिणी चुनी गई है आरसीए उसे मान्यता नहीं देता है.

राजस्थान के क्रिकेट में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आमने-सामने

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ओर से आरसीए को मान्यता दिलाने के लिए बीसीसीआई की ओर से लगातार बात की जा रही है. लेकिन नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी तक ललित मोदी की बर्खास्तगी को लेकर कोई भी कागज आरसीए को नहीं सौंपा है. क्योंकि आरसीए को मान्यता तभी मिलेगी जब ललित मोदी का हस्तक्षेप राजस्थान की क्रिकेट खत्म हो जाएगा.

पढे़ंः निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पायलट ने खुद संभाली कमान

सीपी जोशी के साथ मिलकर करेंगे काम : डूडी

वहीं दूसरी ओर आज रामेश्वर डूडी भी आरसीए एकेडमी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वे अब आरसीए का हिस्सा बन गए हैं तो उनका काम होगा क्रिकेट को राजस्थान में फिर से शुरू किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में क्रिकेट शुरू करने के लिए सीपी जोशी के साथ मिलकर काम करेंगे और हाल ही में जो चुनाव आरसीए के घोषित किए गए हैं तो उन्हें उम्मीद है कि सीपी जोशी बड़े मन के साथ इन चुनाव को संपन्न कराने में भागीदारी निभाएंगे. यह दो राजनेताओं के बीच की सियासी लड़ाई है जो अब क्रिकेट के मैदान में उतर आई है. अब देखना ये होगा कि क्रिकेट की राजनीति किस ओर रुख करती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details