राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इस वर्ष IPL नहीं, घरेलू क्रिकेट मैच करवाने की तैयारी में RCA... - बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आने वाले दिनों में जो भी मैच होंगे वे सिर्फ बीसीसीआई के मापदंड व प्रोटोकॉल पूरे करने पर ही हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने से मैच किसी भी हालत में नहीं मिलते हैं.

barkatullah khan stadium In jodhpur
RCA President Vaibhav Gehlot

By

Published : Jan 25, 2021, 11:05 PM IST

जोधपुर.आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सोमवार को इस महीने में दूसरी बार बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अपने पदाधिकारियों व तकनीकी टीम के साथ पहुंचे. वैभव गहलोत ने बताया कि स्टेडियम को डेवलप करने का काम शुरू हो चुका है. साउथ पवेलियन के टेंडर हो चुके हैं, उम्मीद है कि 10 फरवरी से काम शुरू हो जाएगा.

वैभव गहलोत ने किया बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा...

इसके अलावा नॉर्थ पवेलियन प्रैक्टिस एरिना को भी तैयार करने की तैयारी चल रही है. ग्राउंड तैयार करने के लिए आरसीए के पिच क्यूरेटर पास बनर्जी ने भी आज दौरा किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरसीए जोधपुर में मैच उस स्थिति में मान सकता है जब आरसीए के पास खुद का स्टेडियम हो या मौजूदा स्टेडियम के साथ एमओयू होना आवश्यक है. वर्तमान में जोधपुर स्टेडियम के साथ आरसीए का एमओयू नहीं है. यह एमओयू कुछ आवश्यक कार्यों के बाद ही होगा, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ बात हो चुकी है और वे लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.

पढ़ें :आज रात तक कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 26 जनवरी से हिटलर शाही सरकार की होगी उल्टी गिनती शुरू: गोविंद सिंह डोटासरा

इस वर्ष हो सकते हैं घरेलू मैच...

वैभव गहलोत के दौरे से यह बात स्पष्ट हो गई है कि वर्ष 2021 में भी जोधपुर के इस स्टेडियम में आईपीएल मैच नहीं होंगे, क्योंकि जो काम शुरू हो रहे हैं उन्हें पूरा होने में ही 6 से 8 महीने लग जाएंगे. तब तक आईपीएल का टूर्नामेंट घोषित हो जाएगा. यही कारण है कि वैभव गहलोत ने कहा कि हम इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले घरेलू क्रिकेट मैच, जिसमें रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी व अन्य मैच जोधपुर में करवाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details