जोधपुर.आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सोमवार को इस महीने में दूसरी बार बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अपने पदाधिकारियों व तकनीकी टीम के साथ पहुंचे. वैभव गहलोत ने बताया कि स्टेडियम को डेवलप करने का काम शुरू हो चुका है. साउथ पवेलियन के टेंडर हो चुके हैं, उम्मीद है कि 10 फरवरी से काम शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा नॉर्थ पवेलियन प्रैक्टिस एरिना को भी तैयार करने की तैयारी चल रही है. ग्राउंड तैयार करने के लिए आरसीए के पिच क्यूरेटर पास बनर्जी ने भी आज दौरा किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरसीए जोधपुर में मैच उस स्थिति में मान सकता है जब आरसीए के पास खुद का स्टेडियम हो या मौजूदा स्टेडियम के साथ एमओयू होना आवश्यक है. वर्तमान में जोधपुर स्टेडियम के साथ आरसीए का एमओयू नहीं है. यह एमओयू कुछ आवश्यक कार्यों के बाद ही होगा, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ बात हो चुकी है और वे लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.