जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बनाए जाने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम को लेकर शुक्रवार को आरसीए पदाधिकारियों ने जेडीए कमिश्नर को करीब 11 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस मौके पर जेडीए की ओर से दी गई क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का दौरा भी किया गया और आवश्यक कार्य के निर्देश भी जारी किए गए.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: जिला जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण, सामने आया दवाइयों की कमी का गंभीर मामला
राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर के चोंप में बनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन आवंटन से सबंधित 11 करोड़ 83 लाख 20 हजार 632 रुपये का चेक आरसीए पदाधिकारियों ने जेडीए क मिस्टर गौरव गोयल को सौंपा. इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेडीए कमिश्नर गौरव गोयल के साथ क्रिकेट स्टेडियम के सबंध में निर्माण को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर के चोंप में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का निरिक्षण किया और जल्द क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी जारी किए.
पढ़ें:हनुमानगढ़: नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में आंदोलनकारियों छात्रों पर पढ़ाई में खलल डालने का आरोप, ASP को सौंपा गया ज्ञापन
इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आरसीए पदाधिकारियों ने स्टेडियम निर्माण प्रक्रियों को शुरू करने से पूर्व आवश्यक पानी व बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए. इस मौके पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष आमीन पठान , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी , आरसीए सलाहकार पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जीएस संधू और जेडीए अधिकारीयों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे.