जयपुर.वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पहली एजीएम (वार्षिक आम बैठक) 4 नवंबर को होगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय बाद आरसीए की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हो रही है. ऐसे में लंबे समय से प्रदेश भर में बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू किस तरह से किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी.
बैठक की अध्यक्षता आरसीए के नव-निर्वाचित अध्यक्ष वैभव गहलोत करेंगे. आरसीए सचिव, महेंद्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में अंडर- 19 प्रतियोगिता आरसीए की ओर से आयोजित की जा रही है. लेकिन किस तरह अन्य टूर्नामेंट भी जल्द से जल्द आयोजित करवाए जाएं, इसे लेकर भी चर्चा की जाएगी.