राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA Decision on Pension: वैभव गहलोत ने कहा-राजस्थान से खेल चुके खिलाड़ी को मिलेगी पेंशन - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक (RCA executive committee meeting) हुई. जिसमें राजस्थान से खेल चुके सभी खिलाड़ियों को पेंशन देने की सहमति बनी.

Rajasthan Cricket Association Meeting, Rajasthan hindi news
RCA की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक

By

Published : Dec 26, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक (Rajasthan Cricket Association Meeting) आयोजित की गई. इस दौरान क्रिकेट से जुड़े कई अहम मसलों को लेकर पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. खिलाड़ियों की पेंशन को जल्द से जल्द शुरू करने और क्रिकेट से जुड़े अन्य गतिविधियों के संचालन को लेकर बैठक में निर्णय लिए गए.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) ने बताया कि आरसीए की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आरसीए एकेडमी पर आयोजित हुई, जहां कुछ मुद्दों को लेकर सहमति बनी. वैभव गहलोत ने बताया कि लंबे समय से पुराने खिलाड़ियों का पेंशन प्रकरण अटका हुआ है. ऐसे में बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्थान से खेल चुके जितने भी खिलाड़ी हैं, उनको पेंशन दी जाएगी.

RCA की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक

यह भी पढ़ें.कार्यकर्ताओं को होगा फीलगुड : PCC के प्रस्ताव पर सरकार करेगी अमल, जनवरी में होगा कांग्रेस का अधिवेशन

गहलोत ने यह भी बताया कि जल्द ही खिलाड़ियों के सम्मान को लेकर एक अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित की (Vaibhav Gehlot on Players Pension) जाएगी. यह अवॉर्ड सेरिमनी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी जनवरी महीने में होने वाले अंडर 14 टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

वनडे मैच की तैयारी

वहीं आगामी फरवरी माह में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी भी गुलाबी नगरी जयपुर को सौंपी गई है. ऐसे में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुए टी-20 मुकाबले का शानदार आयोजन (T20 Match in Jaipur) किया गया और हमने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारी भी शुरू कर दी है.

जयपुर वासियों को एक बार फिर शानदार मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर देखने को मिलेगा, इसके अलावा जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम को लेकर भी गहलोत ने कहा कि जल्द ही नए स्टेडियम से जुड़े काम को शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details