राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक, सलेक्शन कमेटी और नए स्टेडियम को लेकर हुई चर्चा - Jaipur News

RCA एकेडमी पर सोमवार को एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई. जहां सलेक्शन कमेटी का गठन, नए क्रिकेट स्टेडियम और डोमेस्टिक क्रिकेट फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा हुई.

RCA Executive Committee Meeting, Discussion about new stadium
RCA एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक

By

Published : Aug 17, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सोमवार को RCA एकेडमी पर आयोजित हुई. जहां क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इसमें सलेक्शन कमेटी का गठन, नए क्रिकेट स्टेडियम और डोमेस्टिक क्रिकेट फिर से शुरू करने को लेकर पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई.

बैठक के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पिछली सलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया गया था. जिसके बाद इस बैठक में नई सलेक्शन कमेटी बनाने को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही किन लोगों को इसमें शामिल किया जाए इसे लेकर आरसीए के पदाधिकारियों से राय ली गई है.

RCA एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक

पढ़ें-औचक निरीक्षण कर अवैध वाहनों को जब्त करें और भारी जुर्माना लगाएं : HC

जयपुर में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी RCA अध्यक्ष ने कहा कि जेडीए की ओर से जमीन को लेकर पत्र मिल गया है और सरकार की ओर से भी स्टेडियम को लेकर अप्रूवल मिल चुका है. जैसे ही आरसीए को जमीन मिलेगी वैसे ही बीसीसीआई को पत्र लिखकर स्टेडियम को लेकर पहली किस्त की मांग की जाएगी.

वहीं, प्रदेश में डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि डोमेस्टिक सीजन शुरू करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. जैसे ही सरकार की अनुमति मिलेगी डोमेस्टिक सीजन प्रदेश में एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर जो भी नियम बीसीसीआई ने जारी किए हैं, उन्हें ध्यान में रखकर डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत की जाएगी.

पढ़ें-अजमेर: नाबालिग को गर्भवती करने वाला 57 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

नए स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई से कुल 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिल सकेगी और जमीन प्राप्त होते ही 20 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी हो जाएगी. सोमवार को आयोजित हुई बैठक में RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत के अलावा उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, एग्जीक्यूटिव मेंबर देवाराम चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details