राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA चुनाव : जोशी-डूडी दोनों बड़े नेताओं के आमने-सामने होने की संभावना कम, हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन - सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी गुट

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर भले ही सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी गुट आमने-सामने हो, लेकिन दोनों ही गुटों से एक बात निकल कर सामने आ रही है. वह है निर्विरोध निर्वाचन की. शनिवार को आरसीए कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन ने तो इसी ओर इशारा किया.

jaipur news, आरसीए चुनाव की खबर

By

Published : Sep 28, 2019, 11:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी की ओर से जारी किया गया चुनावी कार्यक्रम का हमलोग स्वागत करते हैं. जो चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया है उसी के अनुसार चुनाव भी करवाए जाएंगे.

आरसीए चुनाव पर कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन का बड़ा बयान

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों गुट यदि बैठकर बातचीत करते हैं तो हो सकता है कि समझौता हो और निर्विरोध चुनाव आयोजित हो सकते हैं. पिंकेश जैन ने कहा कि सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी दोनों ही कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि दोनों गुटों में समझौता हो सकता है.

पढ़ें : 'जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल की लाइन सही, लेकिन नेहरू की लाइन गलत थी'

आरसीए कोषाध्यक्ष ने आगे कहा कि जहां तक होगा चुनाव निर्विरोध निर्वाचन करवाने पर ज्यादा जोर रहेगा. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि निर्वाचन निर्विरोध हो सकता है. हालांकि शनिवार को आरसीए के अंदर दोनों ही गुटों के पदाधिकारी एक साथ नजर आए और गुटबाजी से इनकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details