राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीन वोटर लिस्ट के विश्लेषण के बाद जारी होगी आरसीए चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट - RCA Election News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावी कार्यक्रम के तहत रविवार को वोटर लिस्ट पर आई आपत्तियों को लेकर सुनवाई की गई. वहीं, चुनाव अधिकारी का कहना है कि आपत्तियों और वोटर लिस्ट का अध्ययन किया जा रहा है, जिसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

आरसीए चुनाव न्यूज, RCA Election News

By

Published : Sep 29, 2019, 9:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावी कार्यक्रम के तहत रविवार को वोटर लिस्ट पर आई आपत्तियों को लेकर सुनवाई की गई. बता दें कि यह सुनवाई सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी गुट की ओर से लगाई गई आपत्तियों पर की गई. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने इन सुनवाई पर आपत्ति करने के बाद कहा कि दोनों गुटों की ओर से उनके पास करीब 20 से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई है. वहीं, 8 आपत्तियों पर सुनवाई पूरी कर ली गई है.

विश्लेषण के बाद जारी होगी आरसीए चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट

चुनाव अधिकारी को सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी गुट की ओर से वोटर लिस्ट भी सौंपी गई है, जिसके बाद रविवार को चुनाव अधिकारी ने सहकारिता विभाग से भी जिला संघों की जानकारी मांगी और तीनों वोटर लिस्ट का विश्लेषण किया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर सहकारी रजिस्ट्रार नीरज के पवन भी आरसीए एकेडमी पहुंचे. उन्होंने सहकारिता विभाग के रिकॉर्ड से जिला संघों की जानकारी चुनाव अधिकारी को उपलब्ध कराई.

पढ़ें-प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वहीं, आरसीए चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है. बता दें कि चुनाव अधिकारी के आग्रह पर उप रजिस्ट्रार मुरार सिंह जाड़ावत को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है. इसे लेकर सहकारिता विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं, चुनाव अधिकारी का कहना है कि आपत्तियों और वोटर लिस्ट का अध्ययन किया जा रहा है तो ऐसे में सोमवार देर रात या उसके अगले दिन फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details