जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव (RCA Election 2022) रोचक होते नजर आ रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत निर्विरोध राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. लेकिन नांदू गुट की ओर से अब भाजपा सरकार में रहे पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर को अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है.
इस मौके पर नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ रहे आर एस नांदू ने कहा कि हमने 5 पदों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है. इसमें अध्यक्ष पद पर धनंजय सिंह खींवसर, मुकेश शाह, उपाध्यक्ष पद पर धनंजय सिंह खींवसर, मुकेश शाह, सेक्रेटरी पद पर आर एस नांदू, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद सहारण और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर अरुण सिंह को मैदान में उतारा गया है.
अध्यक्ष पद की रेस में उतरे पूर्व खेल मंत्री के बेटे पढ़ें. RCA Election 2022 : वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, सीपी जोशी के बैनर पर लड़ेंगे चुनाव
आरएस नांदू ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त जिला संघ है और हम सभी पदों पर (Candidates For RCA president Election) चुनाव जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 100 कौरवों पर 5 पांडव भारी पड़ेंगे. इसके अलावा नांदू ने यह भी दावा किया है कि वैभव गहलोत गुट से जुड़े कुछ जिला संघ भी उनके साथ हैं. ऐसे में हम पूरी टक्कर देंगे. पहले माना जा रहा था कि अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत निर्विरोध निर्वाचित होंगे. लेकिन नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भाजपा सरकार में खेल मंत्री रहे गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खीमसर को अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा गया है.
आरसीए चुनाव 2022, अध्यक्ष पद के लिए वैभव गहलोत ग्रुप से वैभव गहलोत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जबकि सचिव पद के लिए भवानी समोता, उपाध्यक्ष पद पर रत्न सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव के लिए गिरिराज सनाढ्य और कार्यकारिणी सदस्य के लिए फारूक अहमद का नाम तय किया गया है. इन नामों पर डॉ. सीपी जोशी ने मुहर लगाई है.