जयपुर. कोरोना संकट के बीच अपने परिणाम की राह देख रहे 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) शनिवार को 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी https://rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Education Minister Govind Dotasara) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से कक्षा 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. डी पी जारोली भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इस बार भी न मेरिट जारी होगी और न टॉपर घोषित होगा.