जयपुर: अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो ईटीवी भारत की यह खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि इस महीने में त्योहारों की वजह से आगामी कई दिनों तक बैंक बंद (Bank holiday) रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-अक्टूबर में 21 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक छुट्टियों (Bank holiday) की सूची के मुताबिक, इस महीने में 21 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हैं. इन छुट्टियों में से 14 दिन छुट्टियां आरबीआई ने घोषित की हैं. बाकी के सात दिन वीकेंड की छुट्टियां हैं, जिनमें शनिवार-रविवार शामिल हैं.
अक्टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां!
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, कानुपर, लखनऊ, गुवाहाटी, लखनऊ, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
अक्टूबर 15-दशहरा होने की कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन इंफाल और शिमला में बैंक खुलेंगे.
16 अक्टूबर- दुर्गा पूजा की चलते गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
17 अक्टूबर- रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.