जयपुर. नागरिकता संशोधन एक्ट को राजस्थान में भी लागू करवाने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा आगामी 20 दिसंबर को पैदल मार्च निकालने जा रही है. शहीद स्मारक से सिविल लाइंस फाटक तक निकाले जाने वाले इस पैदल मार्च में केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे.
पैदल मार्च में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी. पूनिया के अनुसार भाजपा के पैदल मार्च को रविशंकर प्रसाद संबोधित करेंगे और इसके बाद भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगा.
पढ़ें- जयपुर: व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर भाजपा करेगी राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
पैदल मार्च को लेकर सतीश पूनिया ने बताया कि इस मार्च में राजस्थान के विभिन्न जिलों में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू और सिख शरणार्थी शामिल होंगे. साथ ही जयपुर संभाग के जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी हिस्सा लेंगे.
1 हजार लोगों के शामिल होने का दावा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने दावा किया कि CAA के समर्थन में होने वाले पैदल मार्च में करीब 1 हजार लोग और बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. इसमें अधिकतर संख्या जयपुर जिले और उसके आसपास के जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की रहेगी. जयपुर और उसके आसपास के जिलों के भाजपा अध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारियां दी गई है और प्रदेश मुख्यालय से भी पार्टी के आला नेता फोन के जरिए जिलों के प्रमुख नेताओं को इसके निर्देश दे रहे हैं.