जयपुर.शिव-शक्ति के मिलन के महापर्व महाशिवरात्रि पर छोटी काशी शिवमय हो उठी. क्या आम क्या खास हर कोई देवालय के दर पर पहुंचे. इसी दौरान भोजपुरी अभिनेता और भाजपा के गोरखपुर से सांसद भी पीछे नहीं रहे. रवि किशन ने जयपुर स्थित झारखंड महादेव मंदिर के दर पर मत्था टेक दर्शन किए और भोलेनाथ से देश में सुख-समृद्धि की कामना की.
इस दौरान रवि किशन ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिंचवाईं. रवि किशन ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास करे और समस्त जगत का कल्याण हो, ऐसी कामना है.