जयपुर.कोरोना वायरस के इस संकट के समय जहां डॉक्टर, पुलिस कोरोना वॉरियर्स फ्रंट पर आकर काम कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन का वॉर रूम भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहा है. शिकायत आने के बाद जिला प्रशासन ने पुरानी बस्ती निवासी एक बुजुर्ग दृष्टिहीन दंपति को सहायता पहुंचाई.
जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित वॉर रूम ना केवल राशन, भोजन की समस्याओं के समाधान तक सीमित है, बल्कि इसके माध्यम से बिजली, पानी, पशुपालन, चिकित्सा के संबंध में भी आ रही शिकायतों का समाधान किया जा रहा है. जिला प्रशासन के वॉर रूम में दिन भर भोजन, राशन पानी से संबंधित सैकड़ों कॉल आ रही है. इसका जिला प्रशासन के कोरोना वॉरियर्स की ओर से मौके पर जाकर समाधान किया जाता है. वॉर रूम में आने वाली सैंकड़ों शिकायतों का अब तक समाधान किया जा चुका है.
दृष्टिहीन बुजुर्ग दंपति ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद
पुरानी बस्ती निवासी 66 वर्षीय दृष्टिहीन बुजुर्ग अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. बच्चों की उम्र 9 वर्ष और 5 वर्ष की है. बुजुर्ग की पत्नी भी दृष्टिहीन है. वे विकलांग स्कूल में पढ़ा कर किसी तरह गुजर बसर करते हैं. लॉकडाउन की लंबी अवधि में घर का बचा राशन भी धीरे धीरे खत्म हो गया. दृष्टिहीन होने से जीवन पहले ही कठिन था ऊपर से लॉकडाउन की लंबी अवधि ने उसे और कठोर बना दिया.