जयपुर.महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. इसके चलते कई गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने-पीने की काफी समस्याएं आ रही है. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि गरीबों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में राजधानी में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. भाजपा युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने बुधवार को करीब 400 से भी ज्यादा लोगों को राशन सामग्री वितरित की.