राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बेसहारा लोगों को बांटा गया राशन - राशन सामग्री वितरित

लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए तरस जाना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि गरीबों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. इसी तरह से बुधवार को भाजपा युवा मर्चा के युवाओं ने असहाय लोगों को राशन वितरित किए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

जयपुर की खबर, corona virus
लोगों को राशन वितरित करते युवा

By

Published : Apr 23, 2020, 12:54 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:19 PM IST

जयपुर.महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं.

लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. इसके चलते कई गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने-पीने की काफी समस्याएं आ रही है. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि गरीबों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.

इसी कड़ी में राजधानी में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. भाजपा युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने बुधवार को करीब 400 से भी ज्यादा लोगों को राशन सामग्री वितरित की.

इसे लेकर मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री डोटासरा के आग्रह पर पूनिया ने की प्रकाश जावड़ेकर से अनुशंसा, दूरदर्शन व आकाशवाणी में निशुल्क स्लॉट देने की मांग

साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. बार-बार सैनिटाइज करने और मास्क लगाकर ही रहने की भी अपील कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी विभिन्न इलाकों में सैनिटाइज का काम किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

Last Updated : May 24, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details