राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना संकट में भोजन के लिए परेशान दिव्यांगों को वितरित किया गया राशन

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. इस लॉकडाउन के कारण जयपुर में दिव्यांग जनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के आमेर क्षेत्र में नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांग जनों को राशन वितरित किया गया.

दिव्यांगों को राशन, जयपुर न्यूज, Ration to the disabled, Jaipur News
दिव्यांगों को वितरित किया गया राशन

By

Published : Jun 7, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर.देश भर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन होने के कारण गरीब बेसहारा लोगों के साामने भोजन का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवियों ने आगे आकर गरीब, बेसहारा लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया है.

दिव्यांगों को वितरित किया गया राशन

अभी भी कोरोना संकट के समय गरीब, बेसहारा और दिव्यांगों के लिए खाने-पीने की भी समस्या हो रही है. खास तौर पर दिव्यांगजनों के लिए भोजन संबंधी समस्या ज्यादा हो रही है. ऐसे में दिव्यांगजनों की मसीहा बनकर नाथ संस्कृति सेवा संस्थान लगातार उनकी सहायता कर रही है. नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से रविवार को आमेर में दिव्यांगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाया गया.

ये पढ़ें: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे प्रमाण पत्र

नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की महासचिव सरिता योगी ने बताया कि, वे लोग पिछले 20 साल से दिव्यांगो की सेवा में लगे हुए है. नाथ संस्कृति सेवा संस्थान लॉकडाउन से लेकर अब तक लगातार गरीब और बेसहारा लोगों तक राशन सामग्री पहुंचा रही है. आमेर क्षेत्र के जिन दिव्यांगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था, उनकी सूची बनाकर उन तक राशन पहुंचाया गया है. दिव्यांग राशन पाकर काफी खुश नजर आए.

वहीं आमेर समेत जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में अभी भी कई सामाजिक संस्थाएं और समाज सेवी गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता कर रहे हैं. सरकार ने काम धंधे तो खोलने के आदेश दे दिए. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. इन गरीब बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details