राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में जन आधार और पहचान पोर्टल से प्राप्त आकड़ों के आधार पर राशन कार्डों का होगा अपडेशन - Rajasthan ration card innovation

प्रदेश में राशन कार्डों के अपडेशन के लिए जन आधार एवं पहचान पोर्टल के मृत्यु के आंकड़े प्रतिमाह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को उपलब्ध करवाए जाएंगे. जन आधार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों का मिलान कर विभाग राशन कार्डों के अपडेशन की कार्यवाही करेगा.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राशन कार्ड अपडेशन,  राजस्थान राशन कार्ड नवाचार,  Ration Card Updation,  Ration card updation from Jan Aadhaar and Identity Portal,  Food and Civil Supplies Department Ration Card Updation,  Rajasthan ration card innovation
राशन कार्ड अपडेशन

By

Published : Feb 2, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राशन कार्डों में एक नवाचार करने जा रहा है. जन आधार एवं पहचान पोर्टल के आंकड़ों से राशन कार्डों का अपडेशन किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने यह जानकारी दी.

प्रदेश में राशन कार्डों के अपडेशन के लिए जन आधार एवं पहचान पोर्टल के मृत्यु के आंकड़े प्रतिमाह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को उपलब्ध करवाए जाएंगे. जन आधार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों का मिलान कर विभाग राशन कार्डों के अपडेशन की कार्यवाही करेगा.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पहचान पोर्टल से जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के आंकड़े एपीआई के माध्यम से जन-आधार पोर्टल को नियमित रूप से दिया जा रहा है. शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जन-आधार एवं पहचान पोर्टल से मृत व्यक्तियों के पंजीयन के आंकड़े प्रत्येक माह की 5 तारीख तक एन.आई.सी. को उपलब्ध करवायेगा.

पढ़ें- जुगाड़ तकनीक ने बनाया काम...बाइक और ऑटो में बना ली चलती-फिरती दुकान

एनआईसी10 तारीख तक डाटा का विश्लेषण कर जिला रसद अधिकारियों को एफपीएस कोड वाइज जाँच एवं डिलिट करने के लिए भेजेगा. उन्होंने बताया कि विभाग जन-आधार पोर्टल से प्राप्त मृत व्यक्तियों के आंकड़ों की जाँच करवाकर मृत कार्ड धारक एवं यूनिट को प्रत्येक माह की 30 तारीख तक हटाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतिमाह अपडेशन की कार्यवाही होने से खाद्यान्न सामग्री का वितरण वास्तविक लाभार्थियों को हो सकेगा. उन्होंने बताया कि जन-आधार एवं विभाग की तकनीकी टीम एपीआई के माध्यम से इन्टीग्रेशन की कार्यवाही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details