जयपुर. कोरोना वायरस के महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके चलते दिहाड़ी मजदूरों झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ऐसे परिवारों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में कोई भी गरीब और जरूरतमंद भूखा नहीं रहे, इसके लिए शहरवासी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. शहर की राजनीति से लेकर सामाजिक संस्थाएं झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को भोजन और राशन के पैकेट वितरित कर रहे हैं.
इसके अलावा कोरोना रिलीफ फंड में भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. वहीं झोटवाड़ा के कांटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में समाज सेवकों द्वारा मंदिर परिसर में भोजन के पैकेट तैयार करके गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.समाज सेवक शेर सिंह धाकड़ ने बताया प्रदेश सरकार की ओर से रोजाना खाद्य सामग्री सिविल डिफरेंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. जो लोग दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके यहां खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है इसलिए मंदिर परिसर में ही भोजन तैयार करके पैकेट द्वारा लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
खाद्य सामग्री के साथ बांटे खाने के पैकेट