जयपुर.कोरोना संकट के बीच राजस्थान की सियासत में भी उफान है. महामारी की रोकथाम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के माध्यम से प्रदेश सरकार पर पंचायतों को केंद्र और वित्त आयोग की ओर से जारी राशि उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. साथ ही रबी फसल की खरीद के लिए प्रदेश में पर्याप्त खरीद केंद्र नहीं होने की बात भी राठौड़ ने कही है. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू होते हुए राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
राठौड़ ने कहा कि 1 मई से सरकार फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी. लेकिन इसकी तैयारी के हिसाब से 20-25 ग्राम पंचायतों के ऊपर 1 खरीद केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि 4 से 5 ग्राम पंचायत के बीच 1 खरीद केंद्र होना चाहिए. वहीं, प्रदेश की 342 पंचायत समितियों में से 800 खरीद केंद्र कहां तक पर्याप्त होंगे.