जयपुर. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा महामारी के दौरान आवश्यक दवाओं के निर्माण के लिए आरडीपीएल को शुरू किए जाने का सुझाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया है. राठौड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें :राहत भरी खबर: जयपुर SMS अस्पताल से एक Corona मरीज डिस्चार्ज, पिछले 20 घंटों से कोई केस नहीं आया सामने
पत्र में लिखा है कि कोराना के इलाज में उपयोग में ली जा रही ओसाल्टामीवीर के निर्माण के लिए यहां श्रेष्ठ मशीनरी और उपकरणों के साथ जांच प्रयोगशाला होने का जिक्र किया गया है. राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा है कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए बंद पड़ी आरडीपीएल को शुरू करना फायदेमंद होगा.