जयपुर.राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (Rajasthan BJP State Working Committee meeting) के पहले दिन तीन सत्र आयोजित हुए. इस दौरान भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव (Political resolution passed against Gehlot government) भी पारित किया. इसमें केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश संगठन के कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की गई. वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार और जनता की अनदेखी का आरोप भी लगाया गया. राजनीतिक प्रस्ताव को लेकर मीडिया से रूबरू हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore Statement) ने यह तक कह डाला कि गहलोत सरकार को जनता की नहीं, अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी की तैयारियों की चिंता है.
राजनीतिक प्रस्ताव जनता तक लेकर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, खड़ा करेंगे जन आंदोलन
मीडिया से रूबरू हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौडट ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार की विफलताओं को गिनाया गया है और अब इस प्रस्ताव को जनता के बीच ले जाया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आंदोलन भी खड़ा करेंगे. राठौड़ ने कहा कि कि चाहे किसान हो या बेरोजगार युवा, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दोनों के साथ वादाखिलाफी की है.