राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नववर्ष के मौके पर राष्ट्रीय शक्ति युवा संघ की ओर से शहीदों को दी गई श्रदांजलि, कई बड़े मंत्री रहे मौजूद - नशामुक्ति और बेटी बचाओ का संदेश

नववर्ष के उपलक्ष्य में अमर जवान ज्योति पर अमन, देशभक्ति और जज्बे के साथ शहीदों को श्रदांजलि दी गयी. वही युवाओं को नशामुक्ति और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया. इस दौरान कई बड़े मंत्री मौजूद रहे.

जयपुर की खबर, homage to the martyrs on  New Year
शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 1, 2020, 11:28 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय शक्ति युवा संघ की ओर से अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि घूंघट प्रथा को हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

राष्ट्रीय शक्ति युवा संघ की ओर से अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

साथ ही आमजन के बीच महिलाओं और पुरुषों के बीच बराबरी का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम में आए विधायक कृष्णा पूनिया ने आम लोगों को घुंघट नहीं रखने और नशा मुक्ति को लेकर संकल्प दिलाया. इस मौके पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें:रेनवाल में देर रात तक चला न्यू ईयर सेलिब्रेशन, युवाओं ने लिया वृक्षारोपण का संकल्प

इसके अलावा कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने भी शिरकत की. रघु शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने को लेकर कई कदम उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details