जयपुर.राष्ट्रीय शक्ति युवा संघ की ओर से अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि घूंघट प्रथा को हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा.
साथ ही आमजन के बीच महिलाओं और पुरुषों के बीच बराबरी का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम में आए विधायक कृष्णा पूनिया ने आम लोगों को घुंघट नहीं रखने और नशा मुक्ति को लेकर संकल्प दिलाया. इस मौके पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित भी किया गया.