जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी मजाक का माहौल बन गया जब विधायक नारायण बेनीवाल ने बोतल का जिक्र किया. बहस के दौरान (Rajasthan Assembly session 2022) जब बेनीवाल ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह बोतल का जिक्र किया तो सदन में मौजूद कुछ सदस्य ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया, लेकिन बेनीवाल ने इस दौरान बोतल में क्या है, यह स्पष्ट कर दिया.
दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने लेखानुदान की मांगों पर बहस के दौरान कहा कि हमारा प्रयास दूर-दराज तक खेल है गांव-ढाणियों में रहने वाले लोगों को सुलभ तरीके से पेयजल मिल सके यही है और ऐसे भी हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह पानी की बोतल ही है. इस पर सदन में मौजूद 1-2 सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप पानी की ही बोतल हैं तो सदन में हंसी का माहौल बन गया.
इस पर बेनीवाल ने कहा कि यह अपनी-अपनी सोच (Comments on RLP Symbol in Rajasthan Vidhan Sabha) पर निर्भर करता है कि आप उस बोतल को किस और ले जाओ, लेकिन हमारा चुनाव चिन्ह तो शुद्ध पानी की सबको समर्पित 'बोतल' ही है. बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश के गांव-ढाणियों में पेयजल की भारी कीमत है और विशेषज्ञ कहते हैं कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी को लेकर ही होगा.