जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया कि बैठक में जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. खासतौर पर जोधपुर में 11 पाक विस्थापितों की जो आत्महत्या हुई या उनका मर्डर हुआ, उसे लेकर चर्चा की गई. उस मुद्दे पर भी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरा जाएगा.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधायक दल की बैठक संपन्न उन्होंने कहा कि जब सरकार होटलों में बंद तो प्रशासन पूरी तरह से मनमानी पर उतर आया था. बच्चों के साथ शोषण और टॉर्चर भी हुआ. इस संबंध में वीडियो भी जारी किया गया. सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. पुखराज गर्ग ने कहा कि बाड़ेबंदी के दौरान कई मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया. सरकार बाड़ेबंदी में रही और लोकतंत्र की दुहाई देती रही. पुखराज गर्ग ने कहा कि बैठक में कोरोना पर भी चर्चा हुई. जोधपुर सहित प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा है. कोरोना में पॉजिटिव मरीजों को खास सुविधाएं नहीं मिली, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःजैलसमेर से लौटे विधायकों के बदले सुर, कहा- बगावत करने वाले विधायकों को लेकर आलाकमान का फैसला सर्वमान्य
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था और टिड्डियों का हमला आदि को लेकर सरकार को घेरने पर चर्चा की गई. पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि इस बार टिड्डियों के हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था भी लचर रही, जिसके कारण आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है.
यह भी पढ़ेंःED दफ्तर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दिल्ली से आई टीम कर रही पूछताछ
उन्होंने जोधपुर में 11 विस्थापितों की आत्महत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर परिवार के 11 लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. बेरोजगारी को लेकर भी युवा त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, इसलिए बेरोजगारी का मुद्दा भी विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा. सचिन पायलट के फिर से सरकार के साथ आने पर नारायण बेनीवाल ने कहा कि यह उनके घर का मामला था. लेकिन जो कुछ भी घटनाक्रम हुआ वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. कांग्रेस में हुए घटनाक्रम को लेकर भाजपा की उम्मीदों को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसको कितनी उम्मीद थी, यह तो बीजेपी वाले ही बता पाएंगे.