जयपुर.आरएएस टॉपर मुक्ता राव ने उनके नाम पर चलाए जा रहे एक फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर जयपुर पुलिस की साइबर सेल को शिकायत की है. फर्जी ट्विटर अकाउंट के जरिए मुक्ता राव को राजनीतिक विचारधारा जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पढ़ेंःExclusive : लक्ष्य तय कर लिया जाए तो न उम्र बाधा बनती है न शादी : RAS 2018 टॉपर मुक्ता राव
फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए गए कई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल किए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए मुक्ता राव ने उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए साइबर सेल को शिकायत की है. इसके साथ ही मुक्ता राव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर लोगों को भी उनके नाम से चल रहे फर्जी ट्विटर हैंडल की जानकारी दी है.
मुक्ता राव के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह बात लिखी गई है कि कुछ फर्जी हैंडल सक्रिय हैं. फर्जी ट्विटर हैंडल पर जो फोटो लगी है वह उनकी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल कि नहीं है. इसके साथ ही उनका ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट 2009 से सक्रिय है. साथ ही यह बात भी लिखी गई है कि फर्जी ट्विटर हैंडल से जो भी पोस्ट या बयान ट्वीट किए गए हैं उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है.
पढ़ेंःRAS 2018 Result : अनलॉक के बाद सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी, झुंझुनू की मुक्ता राव बनीं टॉपर
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी इस चीज को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है. फर्जी ट्विटर हैंडल को लेकर साइबर क्राइम सेल में की गई शिकायत का जिक्र भी मुक्ता राव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में किया गया है.