राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 साल पुराने मामले में आरएएस के निलंबन आदेश पर लगाई रोक - निलंबन आदेश पर लगाई रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 साल पुराने मामले में आरएएस अधिकारी के निलंबन पर अंतरिम रोक लगा दी (High court stays suspension order of RAS) है. इस मामले में पेश याचिका में कहा गया कि सरकार ने 9 साल पुराने मामले में मात्र अभियोजन स्वीकृति मिलने के आधार पर याचिकाकर्ता को निलंबित कर दिया. जब 9 साल तक निलंबन की जरूरत नहीं हुई तो अब निलंबन करना गलत है.

RAS suspended in 9 year old case, high court stays the order
राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 साल पुराने मामले में आरएएस के निलंबन आदेश पर लगाई रोक

By

Published : May 30, 2022, 10:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 साल पुराने मामले में आरएएस अधिकारी को निलंबन करने के आदेश की क्रियान्विति पर अंतरिम रोक लगा दी (High court stays suspension order of RAS) है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश आरएएस निशु कुमार की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने 9 साल पुराने मामले में मात्र अभियोजन स्वीकृति मिलने के आधार पर याचिकाकर्ता को निलंबित कर दिया. याचिका में कहा गया कि जब 9 साल तक निलंबन की जरूरत नहीं हुई तो अब निलंबन करना गलत है. इसके अलावा कार्मिक विभाग ने विवेक का इस्तेमाल किए बिना मशीनी अंदाज में याचिकाकर्ता का निलंबन किया है. ऐसे में निलंबन आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने निलंबन आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.

पढ़ें:डॉक्टर का निलंबन आदेश और हेड क्वॉटर बदलने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

गौरतलब है कि कार्मिक विभाग ने निशु कुमार के निलंबन आदेश में टिप्पणी करते हुए कहा कि उन पर आपराधिक भ्रष्ट आचरण के गंभीर आरोप में अभियोग चलाया जाना है. उनका लोक सेवक के रूप में पद पर बने रहना प्रशासन की स्वच्छ, ईमानदार छवि के प्रतिकूल है और व्यापक जनहित में नहीं है. इसलिए उन्हें तत्काल निलंबित किया जा रहा है. आदेश में निंशु कुमार के खिलाफ अजमेर यूआईटी में सचिव रहते हुए एसीबी में दर्ज प्रकरण का हवाला दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details