जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने आरएएस भर्ती-2018 का रास्ता साफ करते हुए मुख्य परीक्षा के परिणाम के खिलाफ दायर विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायाधीश एसके कौल और न्यायाधीश हेमंत गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश संजय सानेल की एसएलपी पर सुनवाई करते हुए दिए. खंडपीठ ने माना कि सेवा नियमों के तहत आरपीएससी के पास पदों की संख्या के मुकाबले कितने भी गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का विशेषाधिकार है.
एसएलपी में कहा गया कि आरपीएससी ने साक्षात्कार में पदों के मुकाबले डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को ही शामिल किया है, जबकि पिछले भर्ती में आयोग ने पदों के मुकाबले ढाई गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था. ऐसे में लिखित परीक्षा का परिणाम रद्द कर पदों के मुकाबले ढाई गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाते हुए नए सिरे से परिणाम जारी किया जाए.