राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS Pre Exam 2021 : नकल पर नकेल की तैयारी में जयपुर पुलिस, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम - Haider Ali Zaidi

प्रदेश भर में 27 अक्टूबर को आरएएस प्री परीक्षा (RAS Pre Exam 2021) आयोजित की जा रही है. आरएएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शहर में पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. नकल को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में अलग से टीमों का गठन किया है, जो कि संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा शहर में सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

RAS Pre Exam 2021
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम

By

Published : Oct 26, 2021, 9:42 PM IST

जयपुर.आरएएस परीक्षा देने के लिए प्रदेश भर से अभ्यर्थी भारी संख्या में जयपुर पहुंचेंगे. इसके लिए जयपुर में अलग से पांच सेटेलाइट बस स्टैंड भी बनाए गए हैं. साथ ही सभी थानों को परीक्षा सेंटर पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी के मुताबिक आरएएस प्री परीक्षा को लेकर साइबर और टेक्निकल टीमें भी सक्रिय हैं, जिनकी नजर ऐसे अपराधियों पर है, जिन्होंने पहले किसी तरह की गड़बड़ की हो. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके और परीक्षा सेंटर के पास में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने क्या कहा...

इसके साथ ही जयपुर शहर में पांच जगह बनाए गए. बस स्टैंडों पर भी पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है, ताकि परीक्षा में आने जाने वाले अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें :बड़ी खबर : स्टेनोग्राफर भर्ती-2018 का अतिरिक्त परिणाम होगा जारी...

परीक्षा के लिए जयपुर शहर में करीब 270 सेंटर बनाए गए हैं. करीब 90 हजार अभ्यर्थियों का जयपुर में परीक्षा सेंटर है और करीब 60 हजार अभ्यर्थी जयपुर से बाहर परीक्षा देने जाएंगे. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस जाब्ता लगाया गया है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details