जयपुर.नवनियुक्त बोर्ड अध्यक्षों को कैबिनेट और राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के साथ ही अब आरएएस अफसरों की तबादला सूची की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार कर ली (RAS officers transfer list ready) है. सीएम गहलोत की हरी झंडी मिलने के साथ आजकल में जम्बो आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची आ सकती है.
आयोग में खाली हैं आरएएस के पद:प्रदेश की गहलोत सरकार ने बोर्ड, निगमों, आयोग में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इन अध्यक्षों को कैबिनेट और राज्यमंत्री का दर्जा भी दे दिया है. लंबे समय से खाली चल रहे इन आयोगों, बोर्डो और निगमों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तो मिल गए, लेकिन अभी भी जहां पर स्टाफ के पद खाली हैं. खासतौर पर आरएएस अधिकारियों की तैनाती की जानी है. सभी निगम, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी पसंद के अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री को भेज दी है. इसके बाद यह बताया जा रहा है कि सीएमओ से आरएएस अधिकारियों की जम्बो सूची तैयार कर ली गई है. अब मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के साथ ही आजकल में आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होगी.
30 बोर्डों में लेंगे आरएएस अधिकारी : मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 60 से अधिक कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक नियुक्ति दी है. इसमें 30 के करीब बोर्ड, निगम और आयोग के अध्यक्ष हैं. इनमें से तीन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा और 27 को राज्यमंत्री का दर्जा हाल ही में दिया गया है. नियमों के अनुसार सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को तमाम वो सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जो राज्य और कैबिनेट मंत्री को मिलती है, जिसमें निजी सचिव के तौर पर आरएएस अधिकारियों की नियुक्ति होगी.
6 महीने से रहा है इंतजार : पिछले दिनों मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद से आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने का इंतजार है. उस वक्त भी मंत्रियों से उनकी पसंद के अधिकारियों के नाम लिए गये थे. मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने अपने-अपने पसंद के अधिकारियों की सूची भी मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी. लेकिन तब से लेकर अब तक तबादला सूची का इंतजार ही हो रहा है.