राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के RAS अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति, सरकार ने की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में ढील के साथ ही प्रदेश के आरएएस अधिकारियों को पदोन्नति देने को तैयारी कर ली है. कार्मिक विभाग ने 845 अफसरों की वरिष्ठता सूची जारी की.

By

Published : Jun 4, 2020, 10:45 PM IST

जयपुर न्यूज, jaipur news, आरएएस अधिकारियों को पदोन्नति, Promotion to RAS officers
प्रदेश के RAS अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति

जयपुर. कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में ढील के साथ ही प्रदेश के आरएएस अधिकारियों को पदोन्नति देने को तैयारी कर ली है. कार्मिक विभाग ने 845 अफसरों की वरिष्ठता सूची जारी की.

बता दें कि राज्य सरकार ने आरएएस अफसरों को पदोन्नति देने की तैयारी करते हुए इनकी अंतिम वरिष्ठता सूचियां जारी की हैं. पिछले दिनों अस्थाई सूचियां जारी कर अफसरों से आपत्तियां मांगी गईं थी. इसके बाद गुरुवार को अब कुल 845 अफसरों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की है.

कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुता​बिक कनिष्ठ वेतन श्रृंखला की 366 आरएएस अफसरों, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला की 122, चयन वेतन श्रृंखला की 201, सुपर टाइम वेतन श्रृंखला की 124 और हायर सुपरटाइम वेतन श्रृंखला की 32 अफसरों की अंतिम ​वरिष्ठता सूचियां जारी की हैं.

पढ़ेंःकोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणागान

यह सूचियां 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में जारी की गई हैं. प्रदेश में 21 मार्च से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया था. इनके बाद सभी सरकारी कार्यालयों में काम काज ठप हो गया था, लेकिन 1 जुलाई से प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 में छूट का दायरा बढ़ने के साथ ही पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details