राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा के रिश्तेदारों के RAS इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक पर सियासत, पूनिया-कटारिया ने कही ये बात

शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा की पुत्रवधु के बहन-भाई के RAS इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक आने पर सियासत तेज हो गई है. मामले में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने प्रकरण को जांच का विषय कहा है.

पीसीसी चीफ,  शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा,  आरएएस परीक्षा इंटरव्यू , डॉ. सतीश पूनिया , गुलाबचंद कटारिया , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , जयपुर समाचार,  PCC Chief,  Education Minister Govind Dotasara,  ras exam interview,  Dr. Satish Poonia , Gulabchand Kataria
पूनिया-कटारिया ने कहा जांच का विषय

By

Published : Jul 21, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर. शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा की पुत्रवधु के बहन-भाई के RAS इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक आने पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पद मुक्त कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रकरण में सवाल उठाते हुए इसे जांच का विषय बताया है.

कटारिया ने कहा कि RPSC जैसी संस्था की साख पर सवाल उठने लगे हैं और जिस तरह पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के रिश्तेदारों को इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक दिए गए उस पर सवाल उठना लाजमी भी है. क्योंकि RAS टॉपर रही मुक्ता राव को भी 80 फ़ीसदी अंक इंटरव्यू में नहीं मिले. आरएएस परीक्षा परिणाम में चौथे नंबर पर रहे अभ्यर्थी को भी इंटरव्यू में 80 फ़ीसदी से कम अंक मिले.

पूनिया-कटारिया ने कहा जांच का विषय

पढ़ें-बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा

कटारिया ने यह भी कहा कि जिस अधिकारी के पुलिस सेवा में रहते हुए ईमानदार अफसर के रूप में पहचान थी अब आरपीएससी में बतौर अध्यक्ष लगने के बाद जो परिणाम आ रहे हैं, उससे उन पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है. कटारिया ने अपने बयान में कहा मुख्यमंत्री तुरंत गोविंद डोटासरा को पद मुक्त कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएं और यदि वास्तव में वह राजस्थान के गांधी है तो इसे जांच व परिणाम से सिद्ध करें.

जयपुर में भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि इस मामले में तो खुद गोविंद डोटासरा को प्रतिक्रिया देना चाहिए. क्योंकि उनके परिवार के लोग आरएएस परीक्षा में सिलेक्ट हुए हैं. पुनिया ने कहा जिस तरीके से सरकार निरपेक्षता की बात करती है तो इस मामले में उन्हें खुद आगे आकर संज्ञान में लेना चाहिए. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को भी सही तरीके से मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए.

पढ़ें-संयोग या कुछ और ? डोटासरा की पुत्रवधु व उसके भाई-बहन के RAS Interview में समान अंक

पूनिया ने कहा निश्चित तौर पर बच्चों में टैलेंट हो सकता है लेकिन जब एक राजनीतिक व्यक्ति जो कि ऊंचे पद पर हैं और उसके परिवार में से ही इस प्रकार सिलेक्शन होते हैं तो सवाल उठने लाजमी हैं. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो चमत्कार ही लगता है. कटारिया ने कहा कि आज तक तो मैंने ऐसा नहीं देखा कि एक ही परिवार के इतने लोगों को इतने अधिक नंबर आए हों. ऐसे में ये जांच का विषय है.

गौरतलब है कि डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा के साल 2016 आरएएस एग्जाम इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक दिखाए गए हैं. वहीं प्रतिभा के भाई गौरव पूनिया और बहन प्रभा की आरएएस एग्जाम 2018 की मार्कशीट में इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक दिखाए गए हैं जिसको लेकर सियासी बवाल मचा है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details