जयपुर. शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा की पुत्रवधु के बहन-भाई के RAS इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक आने पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पद मुक्त कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रकरण में सवाल उठाते हुए इसे जांच का विषय बताया है.
कटारिया ने कहा कि RPSC जैसी संस्था की साख पर सवाल उठने लगे हैं और जिस तरह पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के रिश्तेदारों को इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक दिए गए उस पर सवाल उठना लाजमी भी है. क्योंकि RAS टॉपर रही मुक्ता राव को भी 80 फ़ीसदी अंक इंटरव्यू में नहीं मिले. आरएएस परीक्षा परिणाम में चौथे नंबर पर रहे अभ्यर्थी को भी इंटरव्यू में 80 फ़ीसदी से कम अंक मिले.
पढ़ें-बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा
कटारिया ने यह भी कहा कि जिस अधिकारी के पुलिस सेवा में रहते हुए ईमानदार अफसर के रूप में पहचान थी अब आरपीएससी में बतौर अध्यक्ष लगने के बाद जो परिणाम आ रहे हैं, उससे उन पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है. कटारिया ने अपने बयान में कहा मुख्यमंत्री तुरंत गोविंद डोटासरा को पद मुक्त कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएं और यदि वास्तव में वह राजस्थान के गांधी है तो इसे जांच व परिणाम से सिद्ध करें.