जोधपुर. ACB की ओर से गुरुवार को RAS भर्ती- 2018 के इंटरव्यू में अच्छे नम्बर दिलाने के लिए दलाल के मार्फत 20 लाख रुपए के लेने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में एसीबी को अहम जानकारियां और साक्ष्य मिले हैं, जिससे बड़ा खुलासा हो सकता है.
सूत्रों की मानें तो मामले में गिरफ्तार जोगाराम, किसनाराम और ठाकराराम से पूछताछ में यह सामने आया है कि हरीश सारण को 70 से ज्यादा नंबर दिलाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि किसी अहम व्यक्ति तक पहुंच गई थी. हालांकि. अभी तक तीनों से ACB उस व्यक्ति का पता करने में लगी है, जिसके तार RPSC से जुड़े हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एसीबी को सही जानकारी देने के बजाय गुमराह करने की भी कोशिश में लगे हैं. एसीबी ने जब हरीश के इंटरव्यू की तारीख पूछी तो गलत तारीख बताई, जिसके बाद अजमेर से पता किया गया तो सामने आया कि हरीश का इंटरव्यू 9 अप्रैल को हुआ था. इसके साथ ही तीनों के मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें इंटरव्यू के दिन के अलावा आस पास के दिनों की व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसमें रुपए के लेन देन की बात की पुष्टी भी हो रही है. इसी के मुताबिक एसीबी अब आगे की पड़ताल कर रही है.
किसनाराम और आयोग के बीच की कड़ी कौन है?