जयपुर.आरएएस परीक्षा इंटरव्यू में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की पुत्रवधू के भाई-बहन को 80 प्रतिशत अंक मिलने का मामला सियासी विवादों में है. भाजपा ने एक बार फिर इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का इस्तीफा मांगा है और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. भाजपा ने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र और युवाओं के साथ सड़कों पर उतर के भी उठाया जाएगा.
पढ़ेंःRAS इंटरव्यू विवाद को लेकर बोले डोटासरा, 'भाजपा जांच करा ले, अगर आरोप सिद्ध होता है तो मैं व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने को तैयार'
गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बकायदा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. कटारिया ने इस दौरान यह भी कहा कि जिस प्रकार धांधली की शिकायत सामने आ रही है उसके बाद इस तरह की परीक्षाओं में साक्षात्कार से जुड़े अंकों की व्यवस्था कम करनी चाहिए जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी कम हो. कटारिया ने कहा आरएएस परीक्षा में जो टॉपर विद्यार्थी आए हैं. उन्हें भी इंटरव्यू में कितने अंक नहीं मिले जितने शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को मिले हैं.
प्रेस वार्ता में जानकारी देते गुलाब चंद कटारिया कटारिया ने प्रदेश के युवाओं को भी सजग रहने की बात कहते हुए संघर्ष के लिए आगे आने की अपील की. कटारिया ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग तो की, लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि जांच न्यायिक होनी चाहिए या अन्य तरह की तो कटारिया ने कहा यह तो प्रकरण की प्रवृत्ति देखने के बाद ही तय किया जाएगा कि जांच किस प्रकार की हो. मतलब जो मांग कटारिया कर रहे हैं उसके बारे में वे पूरी तरह अपडेट भी नहीं थे.
पढ़ें- बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा
प्रेस वार्ता में कटारिया ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में तबादलों पर से प्रतिबंध अब हटा है, लेकिन शिक्षा विभाग में तो जब प्रतिबंध था तब भी तबादले हो रहे थे और सर्वाधिक तबादले शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही हुए और वह भी एक जाति विशेष के लोगों के हैं.
गौरतलब है कि डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा का साल 2016 आरएएस एग्जाम इंटरव्यू में 80 प्रतिशत मार्क्स दिखाए गए हैं प्रतिभा के भाई गौरव पूनिया और बहन प्रभा की आरएएस एग्जाम 2018 की मार्कशीट में इंटरव्यू के 80 प्रतिशत मार्क्स दिखाए गए हैं.